कटनी। शहर की रेलवे रोड स्थित सब्जी मंडी में दो महिलाओं का झगड़ते और एक दूसरे की पिटाई करते वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं में झगड़ा सब्जी की दुकान लगाने को लेकर हुआ था। किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मामला रविवार शाम का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दो महिलाएं सब्जी मंडी में दुकान लगाती हैं, कुछ दिन से दोनों में ग्राहकी को लेकर विवाद हो रहा था। रविवार को एक बार फिर विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों करीब 20 मिनट तक एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करती रहीं। इस बीच एक अन्य सब्जी विक्रेता ने महिलाओं का झगड़ा शांत कराया।